हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी के मेले शुरू, इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध

ज्वालामुखी में श्रावण अष्टमी नवरात्रे शुरू होते ही प्रशासन की तरफ से ज्वालामुखी शहर में 144 की धारा लागू कर दी गई है. इन नवरात्रों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु ज्वालामुखी में दर्शनों के लिए पहुंचते हैं.

ज्वालामुखी में श्रावण अष्ट्मी के मेले शुरू

By

Published : Aug 1, 2019, 6:38 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 10:21 PM IST

कांगड़ा: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्रे 1 अगस्त से 10 अगस्त तक धूम-धाम से मनाए जाएंगे. ज्वालामुखी मंदिर में गुरुवार को श्रावण अष्टमी नवरात्रों का शुभारंभ एसडीएम अंकुश शर्मा ने किया.

इन नवरात्रों में प्रशासन की तरफ से ज्वालामुखी शहर में 144 की धारा लागू कर दी गई है. मंदिर के रास्ते पर पर ढोल-नगाड़े बजाने और मंदिर में नारियल ले जाने पर इस बार पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा.

ज्वालामुखी में श्रावण अष्ट्मी के मेले शुरू
एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा की श्रावण अष्टमी नवरात्रों में श्रद्धालुओं को सभी मूलभूत सुविधाएं मिले इसके लिए सभी प्रकार के प्रबंध कर लिए गए हैं. इन श्रावण अष्टमी नवरात्रों में श्रद्धालुओं को पीने के पानी से लेकर, सफाई व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के सभी पुख्ता प्रबंध कर लिए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस बल को भी मंदिर परिसर में तैनात कर दिया है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मैटलडिडेक्टर से गुजरकर लाइनों में दर्शन करवाए जाएंगे.
अंकुश शर्मा ने बताया कि नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने तीन टाइम के लंगर की व्यवस्था भी की है और प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया है. ज्वालामुखी मंदिर में सीसीटीवी से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जाएगी. इन नवरात्रों में ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए हर व्यवस्था की गई है जिससे नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं को दर्शनों के लिए किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े.
आपको बता दें कि नवरात्रों के दौरान शक्तिपीठ ज्वालाजी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी ज्वाला मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आते हैं.
Last Updated : Aug 1, 2019, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details