हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बैजनाथ में 7 महीने बाद शुरू शूटिंग, दो इंग्लिश पोएट्री हुई शूट - हिमाचल में फिल्म की शूटिंग

कोरोना संकट काल में करीब सात महीने के बाद एक बार फिर से बैजनाथ में फिल्मों को शूटिंग शुरू हो गई है. राजवंश फिल्म्स के बैनर तले सोमवार को पपरोला के समीप वर्ल्ड हेरिटेज तारागढ़ पैलेस में दो इंग्लिश पोएट्री द लोनली डेफोडिल और समवेयर इन सेप्टेम्बर का शूट किया गया. दोनों पोएट्री बैजनाथ के पोएट डियोन डेमामोउन्ट ने लिखी है और स्वयं बतौर किरदार भी निभाया.

बैजनाथ में फिल्म की शूटिंग
बैजनाथ में फिल्म की शूटिंग

By

Published : Oct 28, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 1:47 PM IST

बैजनाथ/कांगड़ा:कोविड-19 के बीच करीब सात महीने के बाद बैजनाथ में फिर से शूटिंग शुरू हुई. मुंबई की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी राजवंश फिल्म्स के बैनर तले सोमवार को पपरोला के समीप वर्ल्ड हेरिटेज तारागढ़ पैलेस में दो इंग्लिश पोएट्री द लोनली डेफोडिल और समवेयर इन सेप्टेम्बर शूट किया गया.

यह दोनों पोएट्री बैजनाथ के पोएट डियोन डेमामोउन्ट ने लिखी है और स्वयं बतौर किरदार भी निभाया. इस गाने की शूटिंग तारागढ़ पैलेस व इसके आसपास टी गार्डन में फिल्माई गई है. राजवंश फिल्म्स प्रोडक्शन मुंबई के निदेशक अंशुल धीमान की ओर से दिए गए निर्देशन को बखूबी निभाया और इस गाने को सिनेमाटोग्राफी अभिषेक धीमान ने की है.

वीडियो.

डायरेक्टर व प्रोड्यूसर अंशुल धीमान ने बताया कि इन दोनों पोयम्स को एडिट करने के बाद बड़े प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. राजवंश फिल्म्स की टीम ने इन्हें नए अंदाजज में शूट किया है. हमें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि आपको ये पोयम्स बहुत पंसद आएगी और आप सभी हमारे काम को बहुत प्यार देंगे.

अंशुल धीमान ने कहा कि राजवंश फिल्म्स पहले भी बहुत ही अच्छे गाने हिमाचल में शूट और रिलीज कर चुके हैं. आप राजवंश फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर इन्हें देख व सुन सकते हैं. राजवंश फिल्म्स की ओर से शूट की गई फिल्म 'खेल' भी इस साल के अंत तक रिलीज होगी.

पढ़ें:ADC विकास कार्यों पर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Last Updated : Oct 28, 2020, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details