धर्मशाला: लंबे अरसे से विवादों में घिरे राम मंदिर निर्माण मामले पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना निर्णय सुना दिया. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कोर्ट के इस निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अयोध्या फैसले पर बोले शांता, सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से भारतवर्ष को मिला इंसाफ - शांता कुमार
धर्मशाला में भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने सर्वोच्च नयायालय द्वारा अयोध्या मामले पर दिए निर्णय पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने प्रदेश एवं देश की जनता को बधाई दी.
भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार
शांता कुमार ने कहा कि राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय किसी एक पक्ष को इंसाफ देने वाला नहीं है, बल्कि इस निर्णय से पूरे भारतवर्ष को इंसाफ मिला है. उन्होंने कहा कि यह पूरे भारतवर्ष की जीत है. भारत की सब को साथ लेकर चलने की संस्कृति है, उसी के आधार पर यह फैसला लिया गया है.
शांता कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के माननीय पांच जजों ने बहुत गंभीरता और सोच समझकर निर्णय लिया है. जिसका देश की पूरी जनता स्वागत करेगी.