हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे शांता कुमार, ये है वजह - Himachal Pradesh latest News

बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, शांता कुमार इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. शांता कुमार ने ये फैसला कोरोना संकट काल को देखते हुए लिया है. वे इस बार अपने जन्मदिन पर किसी तरह के बड़े कार्यक्रम का आयोजन न करके इसे सादे तरीके से मनाएंगे.

Shanta kumar
Shanta kumar

By

Published : Sep 8, 2020, 7:47 PM IST

पालमपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, शान्ता कुमार इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे. शांता कुमार ने ये फैसला कोरोना संकट काल को देखते हुए लिया है. वे इस बार अपने जन्मदिन पर किसी तरह के बड़े कार्यक्रम का आयोजन न करके इसे सादे तरीके से मनाएंगे.

शांता कुमार ने कहा कि 12 सितंबर को अपने जीवन के 86 वर्ष पूरे करके 87वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. कई वर्षों से इस दिन सैकड़ों सम्बन्धी, मित्र और कार्यकर्ता उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर पर आते हैं. ऐसे में यह एक उत्सव ही हो जाता है.

शांता कुमार ने कहा कि इस बार कोरोना के कारण परिस्थिति दिन प्रति दिन चिंताजनक और भयानक होती जा रही है. प्रतिदिन रोगियों और मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, ऐसे वक्त में पूरी दुनिया लाचार होकर आंसू बहा रही है.

शांता कुमार ने कहा है कि ऐसी परिस्थिति में उन्होंने यह निर्णय किया है कि इस बार सदा की तरह वह अपना जन्म दिन नहीं मनाएंगे.

शान्ता कुमार ने सबसे आग्रह किया है कि कोई भी सम्बन्धी, मित्र और कार्यकर्ता उस दिन उनके घर पर बिलकुल, बिलकुल न आयें. इस विवश्ता के लिए उन्होंने क्षमा मांगी है.

उन्होंने कहा कि आप विश्वास रखें जब आप अपने घर से उन्हें याद करेंगे तो वह तन से नही परन्तु मन से आपको मिल लेंगे. शांता कुमार ने कहा ने कहा कि जीवन के इस मोड़ पर आपसे बहुत कुछ कहना चाहते हैं. शीघ्र ही वह इसे एक लेख के द्वारा कहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details