पालमपुर: हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए पहुंच रहे मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी से वरिष्ठ नेता शांता कुमार भी पालमपुर के आइमा वार्ड में मतदान करने के लिए पहुंचे थे.
पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि पालमपुर को नगर निगम का उपहार जयराम ठाकुर की सरकार ने दिया है. पालमपुर पूरे भारत में अपनी अलग पहचान रखता है. क्योंकि तीन हजार फुट पर पालमपुर की खूबसूरत वादी और सामने 14 हजार फीट ऊंचा धौलाधार पर्वत खड़ा है. ऐसा दुनिया में बहुत ही कम जगहों पर देखने को मिलता है. जयराम सरकार पालमपुर में रोप-वे बनाने के मेरे सपने को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रही है. जिस दिन पालमपुर का रोप-वे बना, उस दिन पालमपुर का भारत के प्रमुख नगरों में शुमार होगा.
जनता करेगी फैसली