पालमपुर: साल 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले में शहीद संजीवन राणा के नाम घोषणाएं पूरा न होने को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद शांता कुमार ने चिंता जताई है.शांता कुमार ने बताया कि उन्होंने सांसद रहते हुए सांसद निधि से तीन लाख रुपये शहीद के नाम पर हैंडपंप लगाने के लिए दिए थे. उन्होंने कहा विभाग के अधिकारियों ने उन्हें हैंडपंप लगने की रिपोर्ट भी भेजी थी.
ऐसे में सवाल उठता है कि जब हैंडपंप लगा नहीं तो विभाग ने झूठी रिपोर्ट क्यों भेजी.पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच के लिए डीसी कांगड़ा से बात की है. शांता कुमार ने कहा कि शहीद परिवार के लिए की गई घोषणाएं तीन साल बाद भी पूरी न होना दुख का विषय है. अगर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन किसी कारण मेरे सांसद रहते हुए दिए हुए पैसे का पता नहीं लगा पाए तो वो खुद तीन लाख खर्च कर शहीद परिवार के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे.