हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शांता कुमार टांडा मेडिकल कॉलेज से चंडीगढ़ शिफ्ट, कोरोना पॉजिटिव हैं पूर्व सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी के निधन के बाद अब शांता कुमार की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें और उनके बेटे को अब बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. जिसके चलते अब शांता कुमार बेटे सहित इलाज के लिए चंडीगढ़ मोहाली फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट हो गए हैं. शांता कुमार ने खुद फोर्टिस अस्पताल में इलाज करवाने की इच्छा जाहिर की है.

Shanta Kumar shifted to Chandigarh
Shanta Kumar shifted to Chandigarh

By

Published : Dec 30, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 11:40 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार की पत्नी के निधन के बाद अब शांता कुमार की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें और उनके बेटे को अब बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. जिसके चलते अब शांता कुमार बेटे सहित इलाज के लिए चंडीगढ़ मोहाली फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट हो गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शांता कुमार ने खुद फोर्टिस अस्पताल में इलाज करवाने की इच्छा जाहिर की है. सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वयं इच्छा जाहिर की है कि उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया जाए. जिसके चलते प्रशासन द्वारा उन्हें चंडीगढ़ के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से सड़क मार्ग द्वारा चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत स्थिर है और उन्हें और उनके बेटे को उनकी इच्छा के अनुसार चंडीगढ़ के फोर्टिस अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

सीएमओ ने कहा कि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है और दोनों पूरी तरह से ठीक है. हालांकि उनमें हल्के बुखार के लक्षण भी हैं. उन्होंने कहा कि दोनों को सड़क मार्ग से चंडीगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःपालमपुर: कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हुआ पूर्व सीएम शांता कुमार की पत्नी संतोष शैलजा का अंतिम संस्कार

Last Updated : Dec 30, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details