हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानून किसानों के पक्ष में, कुछ गलत तत्व आंदोलन में शामिल हो गए हैं: शांता - किसान आंदोलन

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. शांता कुमार ने कहा कि आंदोलन का अगला दौर नाजुक मोड़ पर पहुंच गया है. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि कृषि कानून किसानों के पक्ष में है. स्वार्थ वाले लोग इस तरह के आंदोलन शुरु करते हैं.

कृषि कानून
कृषि कानून

By

Published : Dec 14, 2020, 8:11 AM IST

Updated : Dec 14, 2020, 11:53 AM IST

पालमपुरः हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. शांता कुमार ने कहा कि आंदोलन का अगला दौर नाजुक मोड़ पर पहुंच गया है. कुछ गलत तत्व आंदोलन में शमिल हो गए हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है.

किसानों के पक्ष में कृषि कानून

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि कृषि कानून किसानों के पक्ष में है. स्वार्थ वाले लोग इस तरह के आंदोलन शुरु करते हैं. सरकार के आश्वासन के बाद भी किसान आंदोलन तेज होता जा रहा है, यह दुर्भाग्य की बात है. कुछ दिन पहले ही शाहीन बाग में 100 दिन धरना चला था. फिर एक नाजुक दौर आया, जिसके बाद क्या हुआ सबने देखा.

वीडियो

किसान अपने उत्पाद देश भर में कहीं भी बेच सकेंगे

शांता कुमार ने कहा कि नए कानून से किसान अपने उत्पाद देश भर में कहीं भी बेच सकेंगे और इससे आढ़तियों की आय बहुत कम हो जाएगी. यही कारण है कि बिचौलिए लोगों को धरने पर बैठने के लिए खाना, कंबल, रजाई और रुपये दे रहे हैं. कुछ बिचौलिए, कमीशन एजेंट और राजनीतिक नेता इस आंदोलन को चला रहे हैं.

गलत हाथों में जा रहा है आंदोलन

आंदोलन का नेतृत्व अब खेत में काम करने वाले किसानों के हाथ में नहीं है. यह आंदोलन तेजी से गलत हाथों में जा रहा है. उन्होंने किसानों और सरकार को ऐसे तत्वों से बचने और सावधान रहने की सलाह दी है.

पढ़ें:जयराम कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Last Updated : Dec 14, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details