पालमपुर: अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास को लेकर हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास की भव्य तैयारियों के समाचारों को पढ़कर उन्हें प्रसन्नता होती है. वहीं, राजस्थान में चल रही सियासी उठा-पटक को लेकर भी उन्होंने खेद प्रकट किया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा कि राजस्थान सरकार सचिवालय में नहीं है, मंत्री और विधायक अपने घरों में भी नहीं है. वहीं, 95 विधायकों के साथ मुख्यमंत्री जयपुर के एक होटल में थे, अब वहां से एक विशेष विमान के माध्यम से जैसलमेर के एक पांच सितारा होटल में चले गए. शांता कुमार ने कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट भी 19 विधायकों को लेकर पांच सितारा होटल में हैं.
शांता कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि विधानसभा सत्र की तिथि 14 अगस्त को तय होने के बाद ही विधायकों का भाव बढ़ गया है. पहले प्रति विधायक भाव 25 करोड़ था, लेकिन अब मनमर्जी का भाव हो गया है. शांता कुमार ने कहा कि गहलोत राजस्थान के सीएम हैं, ऐसे पद पर बैठकर ऐसी बातें करना सही नहीं है.