पालमपुर: राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ठीक समय पर ठीक बात हो रही है. प्रधानमंत्री का पिछले कल का संबोधन बहुत ही प्रेरणादायक व यथार्थवादी है.
शांता कुमार ने कहा कि यह सच्चाई है कि अब हमें अपने मन को तैयार करना पड़ेगा कि कुछ समय हमें कोरोना के साथ जीना है. वह भी रहेगा और हमको भी रहना है. कोरोना वायरस के कारण हुई आर्थिक मंदी को देखते हुए 20 लाख करोड़ आर्थिक पैकेज बहुत बड़ी देन है. उन्होंने कहा कि भारत के सभी सेक्टरों के अंदर इससे लाभ होगा. साथ ही हम कोरोना महामारी के बीच में अपनी आर्थिक गतिविधियों को संभालने में सक्षम होंगे.