पालमपुर: 500 वर्ष बाद आखिर बुधवार को वो घड़ी आ ही गई जब अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इस अवसर पर पूरे भारत में लोगों ने दीपोत्सव मनाया.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राम मंदिर का निर्माण राजनीति का मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा राम भगवान भारत के राष्ट्र पुरूष हैं. उन्हें किसी धर्म का मानना गलत है. राम भगवान के साथ भारत का पूरा इतिहास जुड़ा है. ऐसे में राष्ट्र पुरुष के मंदिर का निर्माण किसी पार्टी का काम नहीं ये राष्ट्र का काम है.
शांता कुमार, बीजेपी वरिष्ठ नेता एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के अयोध्या में बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी बयान पर शांता कुमार ने कहा 'मैं इस तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहता. मस्जिद बनाने के लिए अलग जगह दी गई है और हमें खुशी है कि मस्जिद का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है, लेकिन भव्य राम मंदिर का निर्माण उसी जगह पर होगा'
बता दें कि हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ने राम मंदिर भूमि पूजन पर ट्वीट कर कहा था कि 'बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इंशाअल्लाह.' साथ ही ओवैसी ने हैशटैग के साथ 'बाबरी जिंदा है' लिखा.
इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने कहा था कि बाबरी मस्जिद थी और वह हमेशा रहेगी, क्योंकि एक बार जब कोई मस्जिद एक जगह पर स्थापित हो जाती है, तो वह अनंत काल तक रहती है. बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा कि हम वही कह रहे हैं जो शरीयत कहता है. यह बयान बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से कुछ घंटे पहले आया था.