धर्मशाला: वरिष्ठ भाजपा नेता शांता कुमार ने कहा है कि लगातार बढ़ती आबादी की समस्या अब कई क्षेत्रों में बर्बादी का कारण बनती जा रही है. कुछ खबरें पढ़ कर दिल दहल जाता है और सिर शर्म से झुक जाता है. असम की गरीब घर की एक बेटी बिकते-बिकते ऊना पहुंची है. मजबूरी में गरीब प्रदेशों की बेटियां बेची जाती हैं. क्या कभी यह समाचार भी आया कि किसी संपन्न परिवार की बेटी बेची और खरीदी गई हो.
भाजपा नेता शांता कुमार ने कहा कि इस शर्मनाक परिस्थिति का एक मात्र कारण कुछ क्षेत्रों में भयंकर गरीबी है और इस गरीबी का सबसे बड़ा कारण बढ़ती आबादी है. बढ़ती आबादी के दबाव से अवैध बस्तियां बस रही हैं. मकान बनाने के लिए अवैध खनन हो रहा है. कई प्रकार के नये माफिया पैदा हो रहे हैं. खनन रोकने वाले अधिकारियों को कई जगह पीटा और मारा गया है. बढ़ती आबादी के दबाव में अवैध निर्माण व भूमि पर अतिक्रमण बढ़ रहा है. वोट की राजनीति के दबाव में यह सब अवैध कुछ समय के बाद वैध करार दिया जाता है. बढ़ती आबादी के कारण बेरोजगारी और गरीबी बढ़ रही है.