हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एग्जिट पोल पर बोले शांता कुमार, भारी बहुमत से जीतेंगे तमाम सीटें - shanta kumar

उन्होंने कहा कि जो ये अधिक मतदान हुआ है यह सरकार की नीतियों के प्रति लोगों ने अपना समर्थन जताया है. वहीं एग्जिट पोल में नतीजों में एनडीए की जीत पर शांता कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से जो नतीजे बता रहे हैं और देश का वातावरण भी है, उससे लगता है कि भाजपा की जीत होगी.

शांता कुमार

By

Published : May 20, 2019, 4:56 PM IST

धर्मशालाः कांगड़ा संसदीय सीट पर रिकॉर्ड मतदान हुआ है. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद शांता कुमार ने कहा कि भाजपा कांगड़ा में रिकॉर्ड मतों से जीतने वाली है. उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की जीत 2014 के मुकाबले अधिक होगी.

शांता कुमार

उन्होंने कहा कि जो ये अधिक मतदान हुआ है यह सरकार की नीतियों के प्रति लोगों ने अपना समर्थन जताया है. वहीं एग्जिट पोल में नतीजों में एनडीए की जीत पर शांता कुमार ने कहा कि निश्चित रूप से जो नतीजे बता रहे हैं और देश का वातावरण भी है, उससे लगता है कि भाजपा की जीत होगी. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार ऐसा है कि मोदी सरकार ने क्या कार्य करना है यह लोगों को पता है.

पढ़ेंः ढालपुर मॉक पोल मामले में हटाए गए प्रोजाइडिंग ऑफिसर, अब EC के निर्देशों का इंतजार

शांता कुमार ने कहा कि दूसरी और कोई भी नहीं है और वो किसको प्रधानमंत्री बनाएंगे और उनकी क्या योजनाएं हैं इसका कोई पता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि अटल के नेतृत्व में एनडीए बनाया गया, जिसमें 22 पार्टियां मिली थी. उन्होंने कहा कि उस समय भी चुनाव लड़ा था, जीते थे और 5 साल की सरकार चला कर दिखाई थी.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिमाचल प्रदेश में रिकॉर्ड मतदान हुआ हैं तो बाकि देश में भी भाजपा की जीत 2014 के मुकाबले अधिक होगी. उन्होंने दावा किया है कि चारों सीटों पर भाजपा विजय प्राप्त करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details