हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर शांता हुए दुखी, बोले- ये दुर्भाग्य की बात - AQI of delhi pollution

देश की राजधानी दिल्ली में हवा की खराब गुणवत्ता को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद शांता कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सांसद शांता कुमार ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि देश की राजधानी दिल्ली में हवा और पानी में जहर है.

Shanta kumar on delhi pollution

By

Published : Nov 19, 2019, 6:42 PM IST

धर्मशाला: देश की राजधानी दिल्ली में हवा की खराब गुणवत्ता को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद शांता कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सांसद शांता कुमार ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि देश की राजधानी दिल्ली में हवा और पानी में जहर है.

शांता कुमार ने कहा कि दिल्ली में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जो कि पूरे भारत के लिए बहुत बड़ी चुनौती है, इसका जल्द कोई समाधान निकाला जाना चाहिए. इसका सबसे बड़ा कारण बढ़ती आबादी का विस्फोट है.

शांता ने कहा कि आबादी बढ़ेगी तो जंगल कटेंगे, गाड़ियां ज्यादा होंगी, मकान बनेंगे. शांता कुमार आज धर्मशाला के समीप सराह में एक निजी समारोह में भाग लेने पहुंचे थे.

वीडियो रिपोर्ट.

शांता कुमार ने कहा कि 34 करोड़ से बढ़कर हम 141 करोड़ हो गए, मुझे विश्वास है कि जब तक हम आबादी घटाने की दिशा में काम नहीं करेंगे, इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुछ भी कर लें, गाड़ियां बढ़ रही हैं, जितनी कोशिश की जाती है, उतना प्रदूषण बढ़ रहा है, इसके लिए सरकार को सोचना चाहिए, अब तो अति हो गई है, दिल्ली में आदमी का रहना मुश्किल हो गया है.

शांता कुमार ने कहा कि देश की समस्याओं का सियासत से ऊपर उठकर समाधान किया जाना चाहिए, इस पर सियासत नहीं की जानी चाहिए.

पत्र बम पर यहां बात नहीं करूंगा
पत्र बम पर शांता कुमार ने कहा कि यह सेवा का मंदिर है, यहां राजनीति नहीं. यहां राजनीति की कोई बात नहीं करूंगा. गौरतलब है कि पत्र बम को लेकर फारेंसिक जांच की रिपोर्ट में स्पष्ट हो गया है कि पत्र बम पूर्व मंत्री रविंद्र रवि के कहने पर वायरल किया गया था. जिस पर टिप्पणी से शांता कुमार ने किनारा कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details