कांगड़ा: भाजपा के पूर्व सांसद शांता कुमार ने किशन कपूर को जीत पर बधाई दी है. शांता कुमार ने प्रदेश के अन्य तीन प्रत्याशियों को भी जीत की बधाई देते हुए जनता का धन्यवाद किया है. वहीं, कांग्रेस की हार पर शांता कुमार ने दुख जताया है.
पढ़ें- गुरु से आशीर्वाद लेने पहुंचे किशन, राजनीतिक विरासत सौंपते हुए शांता कुमार ने गाया भावुक गाना
शांता ने कहा कि हिमाचल के लिए ये जीत और भी महत्वपूर्ण है. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें कांगड़ा-चम्बा 1 लाख 70 हजार वोट की लीड मिली थी. उन्होंने कहा कि वे शुरू से कहते आ रहे हैं कि वे चुनाव लड़ने का नहीं बल्कि चुनाव लड़वाने का आनंद ले रहे थे.
शांता ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे थे कि जनता किशन कपूर को 2 लाख से ज्यादा मतों से लीड दिलाते हुए विजयी बनाए, लेकिन कांगड़ा चंबा की जनता ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब की बार चार लाख मतों से ज्यादा लीड दिलवाकर किशन कपूर को विजयी बनाया है. शांता कुमार ने देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है.