पालमपुर:बिंदल के इस्तीफे के बाद ऑडियो प्रकरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार असाधारण घटना घटी है. स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद एक अधिकारी की गिरफ्तारी होती है. उसके तुरन्त बाद केन्द्रीय नेता पूरे मामले पर संज्ञान लेते हैं. फिर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का त्याग पत्र और एकदम त्याग पत्र को स्वीकार करना एक बहुत बड़ी असाधारण ऐतिहासिक घटना है.
शान्ता कुमार ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल को बधाई दी हैं. उन्होने कहा कि 72 वर्ष की आजादी के बाद भी देश किस भयंकर गरीबी से गुजर रहा है. इसका एक नजारा सड़कों पर स्टेशन के बाहर भूखे प्रवासियों के रूप में दिखाई दे रहा है.
शांता कुमार ने कहा कि लोगों को यह पता लग गया है कि इस गरीबी का सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार है. भ्रष्टाचार ऊपर के नेताओं से शुरू होता हैं. ये कठोर सच्चाई है कि नेताओं पर से जनता का भरोसा समाप्त हो रहा है. ऐसे समय पर हिमाचल में यह कार्रवाई प्रशंसनीय है.