ज्वालामुखी:वैश्विक कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन के चलते देश और जनता संकट के दौर से गुजर रहे है. इसके तहत शनि सेवासदन पालमपुर के प्रदेश अध्यक्ष परविंद्र भाटिया और उनके साथ कुछ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सोमवार को ज्वालामुखी के निर्धन, बुजुर्ग, दिव्यांग व जरूरतमंद परिवारों को राशन व अन्य जरूरी चीजें बांटकर राहत प्रदान की. उन्होंने गरीबों को मास्क और बच्चों में बिस्कुट व चिप्स भी वितरित किए, जिससे गरीब परिवारों और उनके बच्चों को संकट की घड़ी में कुछ हद तक राहत मिल सके.
ज्वालामुखी में आज शनि सेवा सदन के उपाध्यक्ष अंजना डोगरा ने सदन के सदस्यों आशीष कुमार, राजेश नागपाल और विशाल भाटिया के साथ मिलकर ज्वालामुखी के 65 परिवारों को राशन बांटा. मौके पर मौजूद डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज, थाना प्रभारी ज्वालामुखी मनोहर चौधरी, एसआई ज्वालामुखी एनके शर्मा अन्य गणमान्य लोगों ने शनि सेवा सदन और उनकी टीम की सराहना करते हुए हार पहनाकर व तालियां बजाकर सम्मानित किया.