ज्वालामुखी:संकट की इस घड़ी में कई ऐसे लोग हैं जो जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. शनि सेवा सदन के पालमपुर निवासी परविंदर भाटिया संकट की इस घड़ी में लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं.
निशुल्क बांटा गया राशन
सोमवार को ज्वालामुखी बस स्टैंड में शनि सेवा सदन की टीम ने अध्यक्ष परविंदर भाटिया के नेतृत्व में 100 जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क राशन बांटा. इस मौके पर ज्वालामुखी उप कार्यालय के प्रभारी एडवोकेट शैलेश शर्मा, देहरा सदन की उपाध्यक्ष अंजना डोगरा, रामस्वरूप शर्मा, एडवोकेट अभिषेक पाधा व अन्य सहयोगी भी उपस्थित रहे. इसके अलावा शनि सेवा सदन द्वारा अम्ब पठियार के एक गरीब दिव्यांग व्यक्ति को व्हीलचेयर प्रदान की गई.
कोरोना संक्रमित शवों का कर रहे अंतिम संस्कार
61 वर्षीय परविंदर भाटिया समाज सेवा के कार्यों से जुड़े हुए हैं. लॉकडाउन में भी परविंदर भाटिया ने हर घर तक मुफ्त राशन और बीमार के घर दवाई पहुंचाई थी. लोगों में कोरोना वायरस को लेकर इस कदर डर है कि संक्रमित शव को छूने से भी डरने लगे हैं. ऐसे शवों का भी शनि सेवा सदन की ओर से पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया जाता है.