धर्मशाला:शान फुलझेले ने हिमाचल प्रदेश के सार्वजनिक पुनर्वास केंद्रों की सेवाओं और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. शान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धर्मशाला में मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 1.71 लाख रुपये का चेक सौंपा.
सीएम जयराम ने की शान की सराहना
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शान फुलझेले की सराहना करते हुए कहा कि उनका यह कदम जरुरतमंदों की मदद करने के लिए दूसरों को प्रेरित करने वाला है. मुख्यमंत्री को सौंपी गई राशि शान फुलझेले ने फंड किटो प्लेटफार्म और 2020 की गर्मियों के दौरान एलइएपीपी कार्यक्रम की अगुवाई कर 7-8 देशों के दानकर्ताओं से अंशदान के रूप में प्राप्त की है.