धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिला प्रशासन कांगड़ा की पहल पर कांगड़ा जिला के 17 सरकारी स्कूलों में बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं के साथ मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए आधारशिला प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इस बारे में आरईसी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन के साथ एमओयू भी साइन किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत आरईसी फाउंडेशन की ओर से तीन करोड़ आठ लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जिसके तहत पहले चरण में इन 17 स्कूलों पर 1.23 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हो गई हैं.
उपायुक्त डीआरडीए के सभागार में जिला के सभी एसडीएम और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ आधारशिला परियोजना के बारे में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने सभी एसडीएम को हर प्राथमिक स्कूल में काम शुरू करने के निर्देश दिए. राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि परियोजना के तहत 15 प्राथमिक विद्यालयों (प्रत्येक उपमंडल में एक, देहरा में दो और एक राजकीय माध्यमिक पाठशाला और एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए आरईसी (ग्रामीण विद्युतीकरण निगम) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.