देहरा/कांगड़ा: देहरा उपमंडल की डाडासीबा तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले सुदूर गांव अप्पर भलवाल में एक ही परिवार के सात लोगों ने एक साथ कोरोना को हराकर दूसरे लोगों को एक प्रेरणा देने का कार्य किया है. इन लोगों ने अपने हौसले, स्वास्थ्य विभाग की सहायता और गांव वालों के सतत सहयोग के कारण महामारी को हरा दिया.
कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुईं शिवानी राणा बताती हैं कि वह चंडिगढ़ में साॅफ्टवेयर इंजीनियर हैं और पिछले महीने अपने घर अप्पर भलवाल वापस लौटी थी. घर लौटने के बाद शुरुआती लक्ष्ण आने पर उन्होंने तुरंत अपनी कोरोना जांच कराई, जिसमें वह पॉजिटिव निकलीं. उसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें दवाइयां उपलब्ध करवाई और परिवार के अन्य सभी सदस्यों को भी कोरोना जांच के लिए बुलाया. दो दिन के बाद आई रिपोर्ट में उनके परिवार में 11 में से सात लोग संक्रमित पाए गए.
परिवार के सातों सदस्य घर में हुए आइसोलेट
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार में 11 में से 7 लोगों ने अपने आप को घर के एक हिस्से में आइसोलेट कर दिया. उन्होंने बताया कि उनके पास दो विकल्प थे या तो सब हिम्मत हार के बैठ जाते या सभी एक-दूसरे की हिम्मत को बढ़ाते. उन्होंने दूसरा विकल्प चुना और सब एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहे. जैसे ही किसी का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ता तो बाकि उन्हें कहते कि कल हमारे साथ भी ऐसा हो रहा था आज आराम है, आपको भी कल तक आराम हो जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर उनमें से कोई भी व्यक्ति अकेला होता तो उस स्थिति से बाहर आना बहुत कठिन था. उन्होंने कहा कि संयुक्त परिवार का महत्व उन्हें ऐसे समय में पता चला.