हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में महिला से गैंगरेप के आरोपियों को मिला 4 दिन का पुलिस रिमांड - हिमाचल की खबरें

कांगड़ा जिला के गग्गल पुलिस थाना के तहत 32 वर्षीय महिला की अस्मत को तार-तार करने वाले गैंगरेप मामले में सातों आरोपियों को 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है. सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था, जहां उन्हें 24 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

गग्गल पुलिस थाना
गग्गल पुलिस थाना

By

Published : Aug 22, 2020, 2:58 PM IST

धर्मशाला:कांगड़ा जिला के गग्गल पुलिस थाना के तहत 32 वर्षीय महिला की अस्मत को तार-तार करने वाले गैंगरेप मामले के सातों आरोपियों को 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है. पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए आरोपियों से पूछताछ करने में जुट हुई है.

बता दें कि सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया था, जहां उन्हें 24 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इसके बाद गग्गल पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.

आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है, जिसमे हर कड़ी को जोड़ने के लिए सबूत जुटाएं जा रहे है. वहीं, इस मामले में पीड़िता की ओर से लगाए गए सभी आरोपों से बारीकी से पड़ताल की जा रही है.

डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने कहा कि शुक्रवार को गैंगरेप के आरोपियों को माननीय कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट की ओर से आरोपियों को 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है. डीएसपी के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ करके बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से 25वीं मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details