हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेना में चयनित अभ्यर्थियों को करवाना होगा कोरोना टेस्ट, लानी होगी 3 दिन पहले की रिपोर्ट

सेना में भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अब कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट लानी होगी. यदि अभ्यर्थी कोरोना टेस्ट करवा कर नहीं आते हैं तो उन्हें प्रशिक्षण केंद्र नहीं भेजा जाएगा. सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल संदीप सिरोही ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ये बातें कहीं.

Selected candidates in army
सेना में भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों लानी होगी कोरोना की रिपोर्ट.

By

Published : Sep 15, 2020, 6:49 PM IST

पालमपुर: सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल संदीप सिरोही ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम कहा कि सेना में भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों को अब कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट लानी होगी. यदि अभ्यर्थी कोरोना टेस्ट करवा कर नहीं आते हैं तो उन्हें प्रशिक्षण केंद्र नहीं भेजा जाएगा.

चयनित अभ्यर्थी को सरकारी अस्पताल से कोरोना टेस्ट करवाना होगा और रिपोर्टिंग से 3 दिन पहले की रिपोर्ट अपने साथ लेकर लानी आवश्यक होगी. भर्ती निदेशक कर्नल संदीप सिरोही ने कहा कि सेना द्वारा पालमपुर में आयोजित भर्ती रैली के बाद 19 जनवरी 2020 को सोल्जर सामान्य ड्यूटी, सोल्जर ट्रेड्समैन और सोल्जर क्लर्क/एस.के.टी . के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मार्च माह में उनके प्रशिक्षण केंद्र नहीं भेजा जा सका था. अब इन चयनित अभ्यर्थियों को उनके प्रशिक्षण केंद्रों में भेजने के लिए सेना ने शेड्यूल जारी कर दिया है.

सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि चयनित सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों पर उनके निर्धारित प्रशिक्षण केंद्र में भेजे जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को अपने सभी मूल दस्तावेज और 20 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सुबह 7 बजे सेना भर्ती कार्यालय में रिपोर्ट करनी होगी. सभी उम्मीदवार अपने साथ फेस मास्क, हैंडग्लव्स, हैंड सेनिटाइजर और खाने-पीने की सामग्री अवश्य लाएं.

इस प्रकार रहेगा शेड्यूल

29 सितम्बर को सोल्जर सामान्य ड्यूटी के रोल नंबर 1382 से 1905 तक के अभ्यर्थियों को डोगरा रेजिमेंट सेंटर फैजाबाद , 3 अक्टूबर को सोल्जर सामान्य ड्यूटी के रोल नंबर 1906 से 2374 और 5 अक्टूबर को सोल्जर सामान्य ड्यूटी के अंतर्गत 2376 से 2779 तक रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों को डोगरा रेजिमेंट सेंटर फैजाबाद भेजा जाएगा.

वहीं, 6 अक्टूबर को सोल्जर सामान्य ड्यूटी के अनुक्रमांक 2781 से 3173 तक के अभ्यर्थियों को डोगरा रेजिमेंट सेंटर फैजाबाद, 1020 से 2512 अनुक्रमांक गार्ड्स रेजिमेंट सेंटर कामठी, 1143 से 3166 क्रमांक के सोल्जर सामान्य ड्यूटी के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों को बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप किर्की और सोल्जर क्लर्क/एस.के.टी . के अंतर्गत रोल नंबर 47016 से 47150 तक के अभ्यर्थियों को बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप किर्की भेजा जाएगा.

वहीं 20 अक्टूबर को सोल्जर सामान्य ड्यूटी के अनुक्रमांक 1005 से 1716, 21 अक्टूबर को सोल्जर सामान्य ड्यूटी के अनुक्रमांक 1725 से 2368 और 22 अक्टूबर को सोल्जर सामान्य ड्यूटी के अनुक्रमांक 2371 से 3160 तक के अभ्यर्थियों को ग्रेनेडियर रेजिमेंट सेंटर जबलपुर भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में कोरोना से 2 और लोगों की मौत, जिला में एक्टिव केस 635 के पार

ये भी पढ़ें:मंत्री के बेटे की सवारी बनी XEN की 27 लाख की कार, लगा है 1 लाख का VIP नंबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details