धर्मशाला में IND vs NZ मैच को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था धर्मशाला: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के तहत धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 22 अक्टूबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों देशों की टीम धर्मशाला पहुंच चुकी हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप मैच को लेकर धर्मशाला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 5 पेट्रोलिंग पार्टियां और 1500 जवानों की तैनाती की गई है. वहीं, 5 ड्रोन की मदद से आसमान से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी. मैच को लेकर कांगड़ा पुलिस ने ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया है.
धर्मशाला में शहर ट्रैफिक प्लान के तहत यातायात व्यवस्था चलेगा. सुबह 11 बजे से ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया जाएगा. शहर के प्रवेश व एग्जिट के लिए पेट्रोलिंग के लिए पांच टीमें तैनात रहेंगी. 22 अक्टूबर को होने वाले मैच को लेकर 1500 जवानों और अधिकारियों की सेवाएं ली जाएंगी. पहले 3 मैचों से इस बार सुरक्षा व्यवस्था दोगुनी कर दी गई है.
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा आईपीएल की तर्ज पर ही प्लान बनाया गया है. इमरजेंसी वाहनों और सरकारी वाहनों के लिए आवाजाही पर रोक नहीं होगी. बेतरतीब पार्किंग पर पूरी तरह से पांबदी रहेगी. एंट्री टाइम सुबह आठ बजे के बाद बाहरी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा एंट्री होने पर रात 12 बजे के बाद ही वापस जाने का मौका मिलेगा.
उन्होंने कहा एचआरटीसी बसों को निर्धारित समय मे चलने का मौका रहेगा. वहीं वॉल्वो बसों के साथ भी टाइमिंग को लेकर बात होगी. वॉल्वो बसों को चढ़ी-घरोह रोड से बसें रवाना होंगी. धर्मशाला शहर में पहुंचने को ट्रैफिक शीला-दाड़ी से होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे. कुनाल पत्थरी रोड को वनवे किया जाएगा. वहीं, वापसी सकोह-गगल से बाहर के लिए गाड़िया जा पाएंगी.
उन्होंने कहा खनियारा के लिए कोतवाली की बजाय गाड़ियां दाड़ी-कंडी रोड से जाएंगी. जबकि वापसी कोतवाली बाजार से हो पाएगी. मैच देखने पहुंचने वाले लोगों को पुलिस मैदान धर्मशाला में पार्किंग की व्यवस्था होगी. दाड़ी मेला मैदान में पार्किंग होगी और शटल बसों से स्टेडियम तक पहुंच पाएंगी. कॉलेज रोड वनवे रहेगा, जिसमें आवाजाही नहीं हो पाएगी. इसमें सिर्फ एग्जिट की व्यवस्था की जाएगी.
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा शहर में 6 वनवे प्लान किए गए हैं. मैच में बड़ी संख्या में वाहन पहुंचने वाले हैं. ऐसे में उसी तरह की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि स्टेडियम आते वक्त अपने साथ पानी की बोतल, खाने की चीजें, सिक्के, डिजिटल-इलेक्ट्रॉनिक आइटम (मोबाइल फोन को छोड़कर) नहीं लाए. पानी और खाने-पीने की व्यवस्था अंदर ही की जाएगी. वहीं, स्कैच पैन और स्लोग्न पुलिस के देखने के बाद ही अंदर ले जाने की अनुमति दी जाएगी. एसपी ने कहा टिकट ब्लैक को लेकर शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:IND vs NZ: धर्मशाला पहुंची टीम इंडिया, हुआ खास स्वागत, 22 अक्टूबर को है मुकाबला