हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना बंदी: कांगड़ा में धारा 144, अस्पताल-निगम की बसों को छोड़कर सब बंद - kangra news

कांगड़ा में कोरोना के दो पॉजीटिव मामले सामने आने के बाद जिला में धारा 144 लागू कर दी गई है. अस्पतालों व एचआरटीसी बसों को छोड़कर कहीं भी 4 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. गंभीर स्थिति को देखते हुए 100 बेड की आइसोलेशन की सुविधा को बढ़ाकर 5 हजार करने की तैयारियां चल रही हैं.

impact of corona on kangra
कोरोना के चलते जिला कांगड़ा में धारा 144 लागू.

By

Published : Mar 21, 2020, 1:26 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में प्रारंभिक जांच में कोरोना के दो पॉजीटिव मामले सामने आने के बाद जिला में धारा 144 लागू कर दी गई है. धारा 144 के कारण कहीं भी 4 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. यह जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने धर्मशाला में मीडिया से रुबरु होते हुए दी. डीसी ने कहा कि इंटर स्टेट और निजी बस सेवाएं सस्पेंड कर दी गई हैं.

अनाधिकृत तरीके से जिला में आई बसों को जब्त किया जा रहा है और संबंधित बसों के चालकों-परिचालकों को थाने बुलाया गया है. डीसी ने कहा कि आज से जो भी एचआरटीसी बसें चलेंगी, उनमें 25 फीसदी से ज्यादा कैपासिटी नहीं होनी चाहिए. निजी बसें अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई हैं और जरूरत पड़ी तो एचआरटीसी बसों को भी बंद किया जाएगा. जिला में सैलून, ब्यूटी पार्लरी को बंद किया जा रहा है. ऐसी जगहें ज्यादा लोगों के जमा होने की संभावना होगी, उन जगहों के बारे सूचना आते ही बंद कर दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

पीएम की जनता कर्फ्यू की अपील को लेकर सभी को जागरूक किया जा रहा है और पंचायत स्तर पर सभी को सूचित किया जा रहा है. कांगड़ा में गंभीर स्थिति को देखते हुए 100 बेड के आइसोलेशन को बढ़ाकर 5 हजार करने की तैयारियां चल रही हैं. सरकारी कार्यालयों को तत्काल प्रावधान से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. स्कूलों में आज आखिरी एग्जाम हैं और सोमवार से स्कूलों में कोई एक्टिविटी नहीं होगी.

30 अनाउंसमेंट व्हीकल पूरे जिला में लगाए

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि पूरे जिला में 30 अनाउंसमेंट व्हीकल लगाए हैं. गांव-गांव जाकर कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया जा रहा हैैं. फील्ड ऑफिसर्स अपनी डयूटी पर तैनात हैं और सूचना के चलते दुबई और यूएई से बहुत से लोग वापिस आ रहे हैं. ऐसे में लोगों से अपील है कि वह स्वयं 104 या 1077 पर जानकारी दें. इसके अलावा सीएमओ और संबंधित एसडीएम को भी सूचित करें और खुद को क्वारन्टीन करके रखें और लक्षण पाए जाने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें.

पिछले 28 दिनों में विदेश से आए लोग स्वयं करें रिपोर्ट

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि पिछले 28 दिनों में विदेश से जिला में आए लोग अपने आप को रिपोर्ट करें, जिससे उनकी जांच करवाई जा सके और लक्षणों का पता लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details