कांगड़ा/ज्वालामुखी: प्रसिद्ध ज्वालामुखी मंदिर में 3 जुलाई से गुप्त नवरात्रों का आयोजन किया जाएगा. जिसके चलते 9 दिनों तक पाठ, जाप व अनुष्ठान किया जाएगा. जिसमें भाग लेने के लिए मंदिर में 9 दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान में 71 पुजारी व विद्वान भाग लेंगे.
इस दिन से शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शुरू होंगे गुप्त नवरात्रे, 9 दिनों तक चलेगा पूजा, जप व पाठ - secret navratri started on 3 july in jwalamukhi temple]
प्रसिद्ध ज्वालामुखी मंदिर में 3 जुलाई से गुप्त नवरात्रों का आयोजन किया जाएगा. मंदिर में 9 दिनों तक चलने वाले अनुष्ठान में 71 पुजारी व विद्वान भाग लेंगे.
ज्वालाजी मंदिर में लगी भीड़
मंदिर के पुजारी ट्रस्ट सदस्यों ने बताया कि विश्व कल्याण के लिए गुप्त नवरात्रों में अनुष्ठान किया जाता है. इन गुप्त नवरात्रों में किए गए पूजन हवन यज्ञ का फल कई हजार गुण अधिक होता है और उन्हें श्रेष्ठ माना जाता है. इन नवरात्रों के दौरान विश्व शांति व विश्व कल्याण के लिए मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव व अन्य जप किए जाते हैं.