धर्मशाला: आज हिमाचल बीजेपी की कार्यसमिति का दूसरा दिन है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक की औपचारिक शुरुआत करेंगे. बैठक में जेपी नड्डा के अलावा, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे. आज होने वाली बैठक में मिशन 2022 रिपीट को लेकर भी चर्चा होगी.
कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज धर्मशाला में संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शिरकत करने के लिए नड्डा सुबह 8:30 बजे दिल्ली से कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. कांगड़ा हवाई अड्डे से सर्किट हाउस और फिर धर्मशाला के एक निजी होटल में सुबह 11:00 बजे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ करेंगे. बैठक में हिस्सा लेकर जगत प्रकाश नड्डा 18 फरवरी की शाम को ही दिल्ली लौट जाएंगे.
भाजपा के पास सबसे बेहतर काम करने का तरीका: सीएम