हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CU में विभिन्न विषयों में 60 सीटें रह गई खाली, अब विवि ने मांगे ओपन आवेदन - केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में प्रवेश प्रक्रिया में 60 सीटें खाली रह गई हैं. सीयू विभाग ने इन सीटों को भरने के लिए अब ओपन आवेदन मांगे है.

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश

By

Published : Jun 25, 2019, 10:51 AM IST

धर्मशाला: प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया का दौर चल रहा है. पिछले हफ्ते सम्पन्न हुई प्रवेश प्रक्रिया में सीयू के कई विषयों में 60 सीटें खाली रह गई हैं. इन सीटों को भरने के लिए अब सीयू विभाग ने ओपन आवेदन मांगे है.

बता दें कि एमबीए टीटी और साइंस विभाग में एमएससी की सभी सीटें भरी हुई हैं. जबकि एमए एजुकेशन, बीए संस्कृत और बीवॉक के विभिन्न विषय में करीब 60 सीटें खाली रह गई हैं. एमए एजुकेशन में प्रवेश के लिए पहले ही कम आवेदन आने के कारण एंट्रेंस नहीं हुआ है. जबकि बीवॉक और बीए संस्कृत में जमा दो कक्षा के अंकों के मेरिट के आधार पर प्रवेश मिला है.

केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश

ये भी पढे़ं-इसी महीने भरे जाएंगे HRTC चालकों के खाली पद, कंडक्टरों के 500 पद भरेगी जयराम सरकार

सीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि जिन विषयों की प्रवेश परीक्षा नहीं हुई थी. उन विषयों में सीटें खाली रह गई हैं. अब इन सीटों को भरने के लिए ओपन आवेदन मांगे गए हैं. छात्र दो दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढे़ं-स्कूलों में पढ़ाया जाएगा सोशल मीडिया का 'पाठ', स्टूडेंट्स को किया जाएगा जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details