धर्मशाला: प्रदेश में केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया का दौर चल रहा है. पिछले हफ्ते सम्पन्न हुई प्रवेश प्रक्रिया में सीयू के कई विषयों में 60 सीटें खाली रह गई हैं. इन सीटों को भरने के लिए अब सीयू विभाग ने ओपन आवेदन मांगे है.
बता दें कि एमबीए टीटी और साइंस विभाग में एमएससी की सभी सीटें भरी हुई हैं. जबकि एमए एजुकेशन, बीए संस्कृत और बीवॉक के विभिन्न विषय में करीब 60 सीटें खाली रह गई हैं. एमए एजुकेशन में प्रवेश के लिए पहले ही कम आवेदन आने के कारण एंट्रेंस नहीं हुआ है. जबकि बीवॉक और बीए संस्कृत में जमा दो कक्षा के अंकों के मेरिट के आधार पर प्रवेश मिला है.