नूरपुर: कोरोना काल में महंगे दाम पर सब्जियां बेचने वाले दुकानदारों पर एसडीएम नूरपुर ने कार्रवाई की है. साथ ही जसूर स्थित सब्जी मंडी का दौरा कर वहां तीन दुकानों के चालान काटे और अन्य दुकानदारों को चेतावनी दी है.
एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने सोमवार को सब्जी मंडी जसूर में फूड इंस्पेक्टर सहित दौरा किया. इस दौरान एसडीएम ने सभी आढ़तियों को रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने ये कार्रवाई लोगों की शिकायतें मिलने के बाद की.
'सस्ती सब्जी लाकर लोगों को महंगे दामों पर बेच रहे हैं'
सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिन से शिकायतें मिल रही थी कि सब्जी मंडी और बाहर के दाम में काफी अंतर है. दुकानदार सब्जी मंडी से सस्ती सब्जी लाकर लोगों को महंगे दामों पर बेच रहे हैं. उन्होंने सब्जी मंडी के आढ़तियों को निर्देश दिए हैं कि सभी आढ़ती अपनी दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाएंगे. साथ ही उन्हें बिल भी दिया जाएगा.