कांगड़ा/ज्वालामुखी: उपमंडल ज्वालामुखी में सोमवार को उपमंडलाधिकारी (ना.) एसडीएम राकेश शर्मा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में मानसून के दौरान लोगों के जान माल की सुरक्षा और बचाव व राहत कार्य हेतु विभिन्न टीमों का गठन किया गया.
आपदा से निपटने के लिए SDM ने ली मीटिंग. एसडीएम राकेश शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने अपने विभाग में क्यू आर टी का गठन करें और साथ ही सभी विभागों का फील्ड स्टाफ सतर्क रहना चाहिए. उनके इलाका में कोई भी नुकसान या हादसा होने पर तुरंत मौके पर उपलव्ध हों और हादसे की सूचना उपमंडल में स्थापित सूचना कक्ष को दें. इस के साथ ही उपमंडल चिकित्सा अधिकारी से अस्पतालों में जरूरी दवाइयां और स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया. बैठक में उपमंडल के सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे. JCB तैनात करने के निर्देश
यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए लोक निर्माण विभाग को चंगर क्षेत्र में जेसीबी तैनात करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने बताया कि सभी तहसीलों में फौरी राहत के लिए धन उपलव्ध करवाया जा रहा है.
हादसा या नुकसान होने पर यहां करें सम्पर्क
उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि किसी भी प्रकार की सहायता, हादसा या नुकसान होने पर उपमंडल में स्थापित सूचना केंद्र में फोन 01970-223100 पर सम्पर्क कर सकते हैं. एसडीएम राकेश शर्मा ने कहा कि इस दौरान प्रशासन सभी लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए अलर्ट रहेगा व उनकी दिक्कतों का हल करने में पूरा सहयोग करेगा.