इंदौरा: एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन ने व्हाट्सएप से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह समाजसेवी लोगों को दिशा निर्देश दे रहे हैं कि जो राशन सामग्री आप लोग अपने माध्यम से वितरित कर रहे हैं उसे अब उनके ऑफिस में आकर राशन सामग्री दें.
SDM इंदौरा गौरव महाजन ने व्हाट्सएप पर शेयर किया वीडियो, दिए ये निर्देश - indora latest news
एसडीएम इंदौरा ने इलाके निवासियों से गुजारिश की है कि सभी अपने घरों में रहें व उनके आसपास आये बाहरी लोगों की उनको जानकारी दें.
SDM इंदौरा गौरव महाजन
उन्होंने कहा कि इस प्रकार राशन उनके माध्य्म से दिया जाएगा और उनके पास उन व्यक्तियों की सूची उनके पास रहेगी. एसडीएम इंदौरा ने इलाके निवासियों से गुजारिश की है कि सभी अपने घरों में रहें व उनके आसपास आये बाहरी लोगों की उनको जानकारी दें.
ये भी पढ़ें-संकट की घड़ी में कांग्रेस को बयानबाजी नहीं करनी चाहिए: त्रिलोक जम्वाल