नूरपुर:बरसात का मौसम शुरू होते ही प्रशासनिक अमला भी सर्तक हो गया हैं. गुरुवार को एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय में मानसून सीजन तथा आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान एसडीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बरसात के मौसम के दृष्टिगत विशेष सतर्कता और सजगता बरतें, ताकि किसी भी आपदा से समय रहते निपटा जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी घटित होने वाली प्राकृतिक आपदा को रोका नहीं जा सकता है, लेकिन बेहतर प्रबंधन और विभागीय तालमेल से आपदा से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है.
उन्होंने लोक निर्माण विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों को बंद पड़ी नालियों को शीघ्र खोलने और उनकी सफाई करने के निर्देश दिये, ताकि बरसात के मौसम के दौरान पानी की समुचित निकासी हो सके. उन्होंने सिंचाई और जन स्वास्थ्य विभाग को सभी जलापूर्ति श्रोतों सभी पेयजल लाइनों की समय-समय पर निगरानी और मरम्मत करने और जल भंडारण टैंकों की प्रतिदिन क्लोरीनेशन करने के भी निर्देश दिए, ताकि बरसाती पानी से उत्पन्न होने वाले रोगों से बचाव हो सके.
मोबाल बंद नहीं रखें अधिकारी: SDM
एसडीएम ने अधिकारियों को लोगों के नदी-नालों के लिये अनाधिकृत तौर पर बनाए गए रास्तों को तुरंत बंद करने और इसके नजदीक चेतावनी बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस विभाग को नदी -नालों के किनारे रहने वाले प्रवासी परिवारों और मवेशियों को वहां से तुरन्त हटाने और सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश दिए. एसडीएम ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह बरसात के मौसम के दौरान अपना फ़ोन स्विचऑफ न रखें और न ही बिना किसी पूर्व अनुमति अपना मुख्यालय छोड़ें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में उनसे आसानी से संपर्क स्थापित किया जा सके.