हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालाजी मंदिर में एसडीएम ने खुद उठाया झाड़ू, सफाई को लेकर कर्मचारियों की लगाई क्लास - एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा

ज्वालाजी मंदिर में गुरुवार सुबह एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने करीब चार घंटे तक मंदिर परिसर की सफाई की. जानिए पूरी खबर.

SDM did  inspection in Jwala ji temple
ज्वालाजी मंदिर में एसडीएम ने खुद उठाया झाडू

By

Published : Jan 16, 2020, 3:40 PM IST

ज्वालामुखी:जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालाजी मंदिर में गुरुवार सुबह एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस बीच मन्दिर परिसर में फैली गंदगी को लेकर उन्होंने सफाई कर्मचारियों को खूब फटकार लगाई.

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने सफाई कर्मचारियों को भविष्य में मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने स्प्ष्ट शब्दों में कहा कि अगर सफाई को लेकर कर्मचारियों द्वारा कोताही बरती गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि मन्दिर में फैली गंदगी को देख एसडीएम ज्वालाजी अंकुश शर्मा हाथ में झाडू उठाकर खुद सफाई करने में जुट गए. इस बीच मंदिर अधिकारी बिशन दास शर्मा, उपमंडल अधीक्षक राजन शर्मा सहित मन्दिर के कर्मचारियों ने भी सफाई करने में एसडीएम का सहयोग किया. इसी बीच कुछे लोगों ने प्रसाशनिक अधिकारियों द्वारा मन्दिर परिसर में सफाई की वीडियो बना ली, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है.

अब हर हफ्ते के गुरुवार को परिसर में होगी सफाई

सफाई करने के बाद एसडी एम ने कहा कि वह कभी भी किसी भी समय मन्दिर परिसर का निरीक्षण करने पहुंच सकते हैं. उन्होंने यह भी स्प्ष्ट किया कि अब आगे से हर हफ्ते गुरुवार को उनके साथ प्रसाशनिक अधिकारियों द्वारा मन्दिर परिसर की साफ सफाई की जाएगी. इसके अलावा एसडीएम ने बाहरी राज्यों से आने बाले श्रद्धालुओं को मन्दिर में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो और उन्हें बेहतर सुविधाएं दी जाए, ऐसा सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details