हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देहरा के पॉजिटिव व्यक्ति ने कोरोना को दी मात, SDM ने घर जाकर भेंट किए फल और चॉकलेट - Kangra news

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के स्वस्थ होकर घर लौटने पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर और डीएसपी देहरा आरएस राणा ने उनके घर जाकर फल, चॉकलेट का डिब्बा और फूल भेंटकर उनको बधाई दी.

corona infected person
पाइसा कोरोना संक्रमित व्यक्ति

By

Published : Jun 5, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 3:47 PM IST

ज्वालामुखी: देहरा उपमंडल की ग्राम पंचायत पाईसा में कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति कोरोना को मात देकर सकुशल घर लौट आया है. कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के स्वस्थ होकर घर लौटने पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर और डीएसपी देहरा आरएस राणा ने उनके घर जाकर फल, चॉकलेट का डिब्बा और फूल भेंटकर उनको बधाई दी.

एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने कहा कि देहरा उपमंडल में एकमात्र कोरोना संक्रमित ग्राम पंचायत पाईसा के व्यक्ति ठीक होने के बाद लौट आए हैं. इस अवसर पर एसडीएम ने उक्त व्यक्ति को पौष्टिक आहार लेने और 7 दिन तक घर में ही रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की आवश्यकता नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है.

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को फल देते हुए एसडीएम देहरा

एसडीएम देहरा ने कहा कि कोरोना को लेकर किसी भी स्तर पर सामाजिक भेदभाव नहीं होना चाहिए. लोगों को भी इस बारे में जागरूक होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना कोई सामाजिक कलंक नहीं है. कोरोना रोगियों और उनके परिवारों के प्रति भी किसी तरह का भेदभाव का दृष्टिकोण समाज में नहीं पनपना चाहिए.

वीडियो.

धनबीर ठाकुर ने कहा कि सभी नागरिकों को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी चाहिए. इसके साथ ही अपने गांव या परिवार में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के बारे में तुरंत प्रशासन को सूचित करना चाहिए, ताकि समाज को सुरक्षित रखा जा सके और कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

इस दौरान एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर न निकलें. साथ ही प्रशासनिक निर्देशों की पूरी अनुपालना सुनिश्चित करें. उन्होंने सभी लोगों से सरकारी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करने के साथ शारीरिक दूरी अपनाने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें:परौर क्वारंटाइन सेंटर में लोग कर रहे योग, प्रशासन ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर दिया जोर

Last Updated : Jun 12, 2020, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details