हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में स्क्रब टाइफस के 44 मामले पॉजिटिव, करीब आठ माह में टांडा में हुए 828 टेस्ट - रिकेटशिया

जनवरी से लेकर अब तक टांडा मेडिकल कॉलेज में स्क्रब टाइफस के 828  टेस्ट किए गए, जिनमें से जिला कांगड़ा के 44 और जिला के बाहर के 11 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि स्क्रब टाइफस से मौत का कोई मामला अभी तक कांगड़ा में रिपोर्ट नहीं हुआ है.

scrub typhus

By

Published : Sep 5, 2019, 1:19 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में स्क्रब टाइफस के 44 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 11 पॉजिटिव मामले जिला के बाहर से संबंधित हैं. यह आंकड़ा टांडा मेडिकल कॉलेज में लगभग आठ माह में हुए स्क्रब टाइफस के टेस्ट के आधार पर सामने आया है.

जानकारी के अनुसार जनवरी से लेकर अब तक टांडा मेडिकल कॉलेज में स्क्रब टाइफस के 828 टेस्ट किए गए, जिनमें से जिला कांगड़ा के 44 और जिला के बाहर के 11 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि स्क्रब टाइफस से मौत का कोई मामला अभी तक कांगड़ा में रिपोर्ट नहीं हुआ है.

वीडियो

गौरतलब है कि स्क्रब टाइफस खतरनाक जीवाणु रिकेटशिया यानि संक्रमित माइट (पिस्सू) के काटने से फैलता है, जो खेतों, झाड़ियों और घास में रहने वाले चूहों से पनपता है. यह जीवाणु चमड़ी के जरिये शरीर में प्रवेश करता है जिससे स्क्रब टाइफस बुखार होता है. वैसे तो यह इतना खतरनाक नहीं है, लेकिन अगर समय रहते इसका उचित इलाज नहीं किया जाये तो यह जानलेवा भी हो सकता है.

अगर किसी व्यक्ति को तेज बुखार हो, जोड़ों में दर्द, कंपकपी के साथ बुखार, अकडऩ या शरीर का थका हुआ लगना, अधिक संक्रमण में गर्दन, बाजुओं के नीचे, कूल्हों के ऊपर गिल्टियां होना स्क्रब टायफस के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे किसी भी लक्षण पर मरीज को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवा लेनी चाहिए.

सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कांगड़ा में स्क्रब टाइफस का टेस्ट टांडा मेडिकल कॉलेज में होता है. जनवरी से लेकर अब तक टांडा में स्क्रब टाइफस के 828 टेस्ट किए गए, जिसमें से कांगड़ा के 44 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 11 पॉजिटिव मामले जिला के बाहर से संबंधित हैं. जिला में अब तक स्क्रब टाइफस से मौत का कोई भी मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: पौंग डैम में मछलियां पकड़ने गया मछुआरा पानी में डूबा, नहीं लगा कोई सुराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details