धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन सीईटी 2020 डीएलएड की खाली पड़ी सीटें भरने के लिए दोबारा से काउंसलिंग करेगा. 2 से 6 फरवरी के बीच स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यालय में हुई दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद भी अभी भी सीटें रिक्त रह गई हैं. इन रिक्त पड़ी सीटों का आंकलन करने की प्रक्रिया स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रबंधन ने शुरू कर दी है. आंकलन होते ही शिक्षा बोर्ड रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए पुनः शेड्यूल जारी करेगा.
काउंसलिंग के बाद भी कई सीट खाली
बोर्ड ने प्रदेश के विभिन्न सरकारी और मान्यता प्राप्त कॉलेजों में डीएलएड में रिक्त पड़ी करीब 8 सीटों को भरने के लिए 2 से 6 फरवरी तक काउंसिलिंग प्रक्रिया करवाई. इस दौरान स्कूल शिक्षा बोर्ड ने करीब 3035 अभ्यर्थियों को बुलाया था लेकिन अभी भी कई ऐसे संस्थान शेष रह गए हैं जहां पर अभी भी सीटें रिक्त पड़ी हुई हैं.