हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीएलएड में रिक्त पड़ी 8 सीटों को भरने की कवायद शुरू, तीसरी बार बोर्ड करवाएगा काउंसलिंग - kangra latest news

बोर्ड ने प्रदेश के विभिन्न सरकारी और मान्यता प्राप्त कॉलेजों में डीएलएड में रिक्त पड़ी करीब 8 सीटों को भरने के लिए 2 से 6 फरवरी तक काउंसिलिंग प्रक्रिया करवाई. इस दौरान स्कूल शिक्षा बोर्ड ने करीब 3035 अभ्यर्थियों को बुलाया था लेकिन अभी भी कई ऐसे संस्थान शेष रह गए हैं जहां पर अभी भी सीटें रिक्त पड़ी हुई हैं.

Board will conduct counseling for filling the seats of DLAD
फोटो

By

Published : Feb 10, 2021, 6:39 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन सीईटी 2020 डीएलएड की खाली पड़ी सीटें भरने के लिए दोबारा से काउंसलिंग करेगा. 2 से 6 फरवरी के बीच स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुख्य कार्यालय में हुई दूसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद भी अभी भी सीटें रिक्त रह गई हैं. इन रिक्त पड़ी सीटों का आंकलन करने की प्रक्रिया स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रबंधन ने शुरू कर दी है. आंकलन होते ही शिक्षा बोर्ड रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए पुनः शेड्यूल जारी करेगा.

काउंसलिंग के बाद भी कई सीट खाली

बोर्ड ने प्रदेश के विभिन्न सरकारी और मान्यता प्राप्त कॉलेजों में डीएलएड में रिक्त पड़ी करीब 8 सीटों को भरने के लिए 2 से 6 फरवरी तक काउंसिलिंग प्रक्रिया करवाई. इस दौरान स्कूल शिक्षा बोर्ड ने करीब 3035 अभ्यर्थियों को बुलाया था लेकिन अभी भी कई ऐसे संस्थान शेष रह गए हैं जहां पर अभी भी सीटें रिक्त पड़ी हुई हैं.

बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न सरकारी और मान्यता प्राप्त संस्थानों में डीएलएड के रिक्त पदों को भरने के लिए 2 से 6 फरवरी तक काउंसलिंग करवाई गई, अभी भी कई सीटें रिक्त रह गई हैं. इन रिक्त पड़ी सीटों का आंकलन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः-चमोली हादसे पर धर्मगुरु दलाई लामा ने जताया दुख, ट्रस्ट प्रदान करेगा राहत राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details