हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर जमकर बरसे सतपाल सत्ती, बोले- दुष्प्रचार करना नेता विपक्ष की पुरानी आदत - बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती

सतपाल सत्ती ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुएस कहा कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार के चलते इन्वेस्टर्स प्रदेश में इन्वेस्ट करने से डरते थे. कांग्रेस के समय प्रदेश में इन्वेस्टर्स को भाव देना समाप्त हो गया था.

बीजेपी मंडल की बैठक में सतपाल सत्ती

By

Published : Nov 1, 2019, 9:48 PM IST

धर्मशाला: धर्मशाला में बीजेपी मंडल की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सतपाल सत्ती ने की और इस दौरान सत्ती ने पत्रकारों से बातचीत में भी की.

सत्ती ने कहा कि सरकार के पेसे से ऐश परस्ती नेता विपक्ष कर रहे हैं और क्या वो इसके लिए पात्र हैं या क्या उनके पास 23 विधायक हैं. उन्होंने कहा कि सीएम ने नेक नीयत दिखाकर अग्रिहोत्री को नेता विपक्ष बना दिया, लेकिन वह खुद इंकार नही कर सकते थे कि वह इसके पात्र नहीं है और म ही उनके पास 23 एमएलए हैं. वहीं, दूसरी ओर उनकी सरकार भी घाटे में है.

वीडियो

कांग्रेस द्वारा लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए जा रहे सवालों पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि देश में इतिहास में शायद पहली बार कांग्रेस राज में आजाद जीते विधायक रमेश ध्वाला को कैद में रखा गया था. उन्होंने कहा कि ध्वाला ओवर कॉन्फीडेंस में भाग गए थे.

सतपाल सत्ती ने कहा कि दुष्प्रचार करना नेता विपक्ष की पुरानी आदत है. वह सुखराम और वीरभद्र सिंह को लड़ाते रहते थे. दुष्प्रचार व गुमराह करना नेता विपक्ष के नेचर में है

सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार इन्वेस्टमेंट के लिए मेहनत कर रही है, जिससे यहां इन्वेस्टर्स आएं. वर्तमान सरकार इन्वेस्टर्स को भाव देना चाहती है. जो कि कांग्रेस के समय में समाप्त हो गया था. कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार के चलते इन्वेस्टर्स यहां इन्वेस्ट करने से डरते थे. उस वक्त यहां रिश्वत चलती थी. ऐसे में लोग अन्य राज्यों में चले जाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details