धर्मशाला: दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट संपन्न हो गया है. इस दौरान शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी और मंडी से सांसद रामस्वरूप शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को लेकर शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि सरकार का यह एक सफल प्रयास रहा है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक घरानों को पूरी आजादी दी गई है ताकि वह जल्द से जल्द अपना काम शुरू कर सके उन्होंने कहा कि उद्योग पतियों को जहां जरूरत होगी वहां सुविधा दी जाएगी उन्होंने कहा कि काम करेंगे और आगे बढ़ेंगे.
सरवीण चौधरी ने कहा कि पिछले 1 साल से हम इसकी तैयारियां कर रहे थे और आज इन्वेस्टर्स आकर खुद रुचि ले रहे हैं. सरवीन चौधरी ने कहा कि उद्योगपतियों से कहा गया है कि जहां भी समस्या आती है, सीधा विभाग में आकर उसको लेकर बातचीत करें उन्होंने कहा कि जिस जिस विभाग का काम है जिस जिस फील्ड का काम है वह काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 53 एम ओ यू उनके विभाग में साइन हुए हैं उन्होंने कहा कि लेकिन इससे अधिक और निवेशक बढ़ने की उन्हें उम्मीद है.
वहीं, मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के समापन पर कहा कि कार्यक्रम काफी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. देश और विदेश के उद्योगपति यहां पर निवेश करने के लिए पहुंचे हुए थे और जो टारगेट रखा था उस से बढ़कर हमने हासिल किया है जिसको लेकर मैं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का आना काफी बढ़ावा देता है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं कहा है कि वह यहां से हैं और मुझ पर विश्वास करके निवेश करें उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से अब प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा.
रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है और अगर कोई भी समस्या आती है तो उसके लिए तमाम मंत्रालय प्रदेश सरकार के साथ खड़े हैं उन्होंने कहा कि जितने भी उद्योगपति आए हैं उनके उद्योगों को जल्द से जल्द स्थापित किया जाएगा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार अपने प्रयास कर रहे हैं.
विपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम सवाल उठाना है पिछले 60 सालों से जो काम कांग्रेस नहीं कर पाए हैं वह केंद्र की सरकार ने किए हैं और आज प्रदेश की बात की जाए तो प्रदेश में पर्यटन को कांग्रेस ने बढ़ावा नहीं दिया लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस तरफ अपने प्रयास किए और आज किस तरीके के कार्यक्रम को संपन्न और सफल करवाया है.
ये भी पढ़ें:Exclusive: सांसद सुरेश कश्यप ने बताया ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में कितने के एमओयू हुए साइन