हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनकोटिया पर सरवीण चौधरी का पलटवार, 'आरोप लगाना उनकी पुरानी आदत' - समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी

सरवीण चौधरी ने मेजर विजय सिंह मनकोटिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनकोटिया पहले जनता को भू-माफिया की परिभाषा बताएं. साथ ही कहा कि मनकोटिया राजनीतिक तौर पर उन्हें कमजोर करने के लिए यह मुद्दा उठा रहे हैं और जो भी आरोप मनकोटिया द्वारा लगाए गए हैं, वह झूठ का पूलिंदा है.

sarveen chaudhary
sarveen chaudhary

By

Published : Aug 13, 2020, 8:04 PM IST

धर्मशाला: सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान मेजर विजय सिंह मनकोटिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनकोटिया पहले जनता को भू-माफिया की परिभाषा बताएं. सरवीण ने आरोप लगाते हए कहा कि मनकोटिया राजनीतिक तौर पर उन्हें कमजोर करने के लिए यह मुद्दा उठा रहे हैं. जो भी आरोप मनकोटिया द्वारा लगाए गए हैं, वह झूठ का पूलिंदा हैं.

वीडियो

मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि मनकोटिया लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. मनकोटिया तीन बार चुनावों में उनसे हार चुके हैं, जिसके चलते वह बिना तथ्यों के अफवाहें फैला रहे हैं.

सरवीण चौधरी ने कहा कि मनकोटिया ने यह काम पहली बार नहीं किया है. इससे पहले वह अपनी ही पार्टी के नेताओं के पर भी इस प्रकार के आरोप लगा चुकें हैं. जो भी जमीनें उनके व उनके परिवार के नाम पर हैं, उसे वह विधानसभा चुनावों के दौरान अपने शपथ पत्र में भी दिखा चुकी हैं. यह सभी जमीनें उन्होंने अपने परिवार की पारिवारिक निजी आय की बचत से खरीदी हैं.

एक प्रोजेक्ट वह बना रही हैं, उसके लिए उन्होंने 3 करोड़ 55 लाख रुपये का लोन भी बैंक से लिया है. जो भी जमीनें उनके द्वारा ली गई हैं, उन जमीनों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही खरीदा गया है. सरवीण ने आरोप लगाया कि मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने इन सब जमीनों के गलत आंकड़े दिखाए हैं और तथ्यों को तोड़-मोड़ कर दिखाया है.

पढ़ें:कोरोना संक्रमित महिला के संस्कार में शामिल नहीं हो सका परिवार, बेटे के दोस्त ने निभाया फर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details