हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विकास कार्यों को तेजी से पूरा करें अधिकारी: सरवीन चौधरी - Social Justice and Empowerment Minister Sarveen Chaudhary

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शाहपुर के विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. चौधरी ने विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

Sarveen Chaudhary orders to fasten development in shahpur
विकास कार्यों को तेजी से पूरा करें अधिकारी

By

Published : Feb 20, 2021, 7:32 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने शनिवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.

कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश

सरवीन चौधरी ने विकास कार्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभग के अधिकारियों को कहा कि शाहपुर विधानसभा के लिए स्वीकृत हुई योजनाओं को समय पर पूरा कर धरातल पर उतारा जाए.

ये भी पढ़ेंः-स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की प्रायोगिक परीक्षा की डेट शीट

आवेदनों को तुरंत स्वीकृति देने के निर्देश

सरवीन चौधरी ने अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रबंध निदेशक अश्वनी चौधरी को बैंक में आने वाले आवेदनों को तुरंत स्वीकृति प्रदान की जाए, जिससे बेरोजगार लोगों को सरकार की सुविधाओं का लाभ मिल सके.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के निर्धनतम व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. सरकार ने जन साधारण के कल्याण के लिए अनेक नई योजनाएं और कार्यक्रम चला रही है.

बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में प्रबंध निदेशक अन्य पिछड़ा वर्ग बैंक अश्वनी चौधरी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय कुमार वर्मा, बलवीत कुमार, हिमांशु कुमार, विशाल कालिया, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता राजीव महाजन, बिजली विभाग के अधिकशाषी अभियंता पुनीत, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः-हिंदू परिवार कर रहा है पीर बाबा की मजार की निगेहबानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details