ज्वालामुखीः मास्क की कमी से निपटने के लिए ज्वालामुखी उपमंडल के चंगर क्षेत्र की टिहरी की पूर्व महिला प्रधान सरिता धीमान ने मास्क बनाने का बीड़ा उठाया है.
सरिता से प्रेरणा लेकर करीब 160 महिलाएं अपने घरों में मास्क तैयार कर रही हैं और घर-घर अपनी पंचायत में मुफ्त बांट रही हैं. महिलाओं ने न सिर्फ अपने घरों में मास्क बनाना शुरू किया है बल्कि वह इसे जरूरतमंदों तक पहुंचा भी रही हैं. साथ ही गरीबों को वह इसे मुफ्त में दे रही हैं.
कोरोना की वजह से सभी जगह मास्क की कमी हो गई है. गरीबों, झोपड़ियों में रहने वालों व मजदूरों को मास्क नहीं मिल पा रहे हैं. कुछ लोग पैसे की कमी की वजह से इसे खरीद ही नहीं पा रहे हैं.
वहीं, चंगर क्षेत्में मेडिकल स्टोर भी नही हैं. इसको देखते जब कर्फ्यू शुरू हुआ तभी से पूर्व महिला प्रधान सरिता धीमान ने अपने घर पर ही सिलाई मशीन से मास्क तैयार करना शुरू किया और लगभग 50 मास्क अपने घरों के आसपास गरीबों व जरूरतमन्दों को वितरित किए.
मास्क बनाने के लिए महिला मंडलों को दी ट्रेनिंग
इसके उपरांत प्रधान ने इस कार्य को गति देने के लिए महिला मंडलों को भी इसमें जोड़ा गया है और उन्हें मास्क बनाने की विधि समझाई गई. फिर महिला मंडलों के साथ मिलकर मास्क तैयार किए और अपने चंगर क्षेत्र की पंचायतों में वितरित करना शुरू किया. इसके बाद महिला प्रधान सरिता ने महिला मंडलों के साथ 7 स्वयं सहायता समूह जोड़े और उन्हें भी मास्क बनाने के लिए प्रेरित किया.
160 महिलाओं का मिल रहा है सहयोग
आज लगभग 160 महिलाएं पूर्व महिला प्रधान के दिशा निर्देशों पर अपने-अपने घरों पर प्रतिदिन 200 मास्क तैयार कर रही हैं और गरीबों व जरूरतमन्दों को वितरित कर रही हैं.
बिना प्रशासन की मदद से तैयार कर रही हैं मास्क
इस कार्य में उनको सरकार का कोई सहयोग नहीं है और अपने निजी खर्चे पर ही प्रधान यह मास्क तैयार करवा रही हैं. इसमें बुटीक का काम करने वाली कुछ महिलाओं को भी जोड़ा गया है.