धर्मशाला: एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री ब्रजेश्वरी देवी मंदिर न्यास के साथ अहम बैठक की. इस मीटिंग का आयोजन मंदिर कार्यालय में ही किया गया. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ बज्रेश्वरी माता मंदिर में पिंडी और आसपास के कुछ भागों को चांदी की जगह अब सोने से सजाया जाएगा.
बता दें कि यह सारी व्सवस्था दिल्ली के एक व्यवसायी नितिन नारंग की ओर से की जा रही है. नितिन नारंग चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और वह दिल्ली में कारोबार करते हैं. इस काम को पूरा करने के लिए बाहरी राज्यों से अनुभवी कारीगर बुलाए जाएंगे. मंदिर प्रशासन इस काम को करने आए कारीगरों के ठहरने आदि की व्यवस्था करेगा. वहीं, मंदिर की दुकानों का तीन महीनों का किराया भी माफ किया गया है, लेकिन मंदिर ट्रस्ट के मकानों में रहने वालों से बकायदा किराया वसूल किया जाएगा.