हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सैम पित्रोदा का 1984 सिक्ख दंगों पर विवादित बयान, 'उस समय जो हुआ वो हुआ' - kangra news

सैम पित्रोदा ने 1984 में सिक्खों के नरसंहार पर दिया विवादित बयान. मोदी सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल के बारे में बताएं 'उस समय जो हुआ वो हुआ': सैम पित्रोदा

सैम पित्रोदा

By

Published : May 10, 2019, 9:18 AM IST

धर्मशाला: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने 1984 में सिक्खों के नरसंहार पर विवादित बयान देते हुए धर्मशाला में कहा कि 'उस समय जो हुआ वो हुआ'.

सैम पित्रोदा ने 1984 में सिक्खों के नरसंहार पर दिया विवादित बयान

पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए सैम पित्रोदा ने कहा कि वो चुनावी रैलियों में मुद्दों पर न बात कर जनता से झूठ बोलकर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा की पीएम बताएं उनकी सरकार ने पांच साल के अपने कार्यकाल में क्या किया.इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने साल 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान देश की जनता से जो वादे किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ. सैम पित्रोदा ने कहा कि मोदी सरकार ने न तो 200 स्मार्ट सीटी बनाई और न ही देश के युवाओं को रोजगार दिया.

बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी चुनावी सभा में 1984 के दंगों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने दंगों में दोषी कांग्रेसी नेताओं को सजा दिलाने का काम शुरू कर दिया है. वहीं, कांग्रेस इस नरसंहार में शामिल लोगों को इनाम देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details