पालमपुर: जिला स्तरीय सलियाणा छिंज मेले के आयोजन को लेकर बीडीओ कार्यालय पंचरुखी में बैठक का (Meeting regarding Saliana Chhinj fair)आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जयसिंहपुर विधायक रविंदर धीमान ने की.मेला 28 मार्च से एक अप्रैल तक आयोजित होगा. बैठक में सलियाणा छिंज मेले को राज्य स्तरीय स्तरोन्नत करवाने के लिये सरकार को प्रस्ताव भेजने का फैसला लिया गया. बैठक में दो के स्थान पर तीन संस्कृतिक संध्याओं का आयोजन करने का फैसला लिया गया. यह 29 से 31मार्च तक आयोजित होंगी.
सलियाणा छिंज मेला 28 मार्च से, जानें क्या होंगे कार्यक्रम
जिला स्तरीय सलियाणा छिंज मेले के आयोजन को लेकर बीडीओ कार्यालय पंचरुखी में बैठक का (Meeting regarding Saliana Chhinj fair)आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जयसिंहपुर विधायक रविंदर धीमान ने की.मेला 28 मार्च से एक अप्रैल तक आयोजित होगा.
बैठक में मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर फैसला लिया गया. वहीं,प्लांटों के आवंटन में गड़बड़ी होने पर कार्रवाई की बात भी कही गई. विधयाक रविंदर धीमान ने कहा कि मेले का स्वरूप बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सलियाणा छिंज मेले का अपना ऐतिहासिक महत्व रहा. इसे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दंगल में विजेता को 51 हजार और दूसरे स्थान पर 31 हजार रुपए तय किया गया.वहीं, सलियाणा क्षेत्र का सबसे बड़ा मैदान और इसे अधिक सुंदर बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें :हिमाचल में 2989 करोड़ से अधिक के निवेश के 24 प्रस्ताव मंजूर, 5610 युवाओं को मिलेगा रोजगार