धर्मशाला:राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पालमपुर और सुलाह विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित किया. सचिन पायलट ने लोगों से पालमपुर से आशीष बुटेल और सुलह विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश सिपहिया के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान पायलट ने कहा कि कांगड़ा ही नहीं पूरे हिमाचल प्रदेश में बदलाव की हवा चली हुई है, अगली सरकार कांग्रेस की बनने जा रही है. (Sullah Assembly seat) (Congress leader Sachin Pilot)
नेता सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 12 नवंबर को जब मतदान होगा तो भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार बनागी. मौजूदा भाजपा सरकार के कामकाज पर लोगों को विश्वास नहीं है और ना ही भाजपा के लोगों को है, क्योंकि प्रदेश में प्रधानमंत्री को बार बार आना पड़ रहा है. गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और केन्द्र की पूरी ताकत यहां लगा दी गई है. (Sachin Pilot public meeting)