बैजनाथःपैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी में पर्यटन को और अधिक विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार साढ़े 6 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. वीरवार को वन विभाग के अधिकारी डीएफओ नितिन पाटिल की टीम ने पायलट के साथ बिलिंग का दौरा कर साइट का निरीक्षण किया.
जल्द बिछेगी रबड़ टाइल
टेकऑफ साइट में जल्द ही रबड़ की टाइल बिछाने का कार्य शुरु किया जाएगा. पर्यटन और वन विभाग सरकार की योजना में नई राहें-नई दिशा के तहत बीड़ बिलिंग घाटी में साढ़े छह करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसमें चार करोड़ रुपए पर्यटन और ढ़ाई करोड़ रुपए वन विभाग खर्च करेगा. उन्होंने बताया कि बिलिंग के टेक ऑफ साइट में रबड़ की टाइल बिछाई जाएंगी, ताकि इससे पैराग्लाइडर पायलट को उड़ान भरने में परेशानी न हो.
600 वर्ग मीटर में बिछेगी रबड़ की मैट