धर्मशाला: पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी के टेक ऑफ और लैंडिंग साइट को और बेहतर बनाने के लिए रबड़ शीट बिछाई जा रही है. इसके लिए वन विभाग ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. वन विभाग पालमपुर के वन मंडल अधिकारी डॉ. नितिन पाटिल ने टेक ऑफ साइट बिलिंग का दौरा भी किया.
रबड़ शीट बिछ जाने के बाद पायलटों को होगी सुविधा
उन्होंने यहां पायलटों से इस संदर्भ में चर्चा की गई. बता दें कि बिलिंग टेक ऑफ साइट को पैराग्लाइडिंग की उड़ान के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है. यहां से करीब पांच टेक ऑफ प्वाइंट हैं, जहां पायलट उड़ान भरते हैं.
ऐसे में यहां रबड़ शीट बिछ जाने के बाद विश्वभर से यहां पहुंचने वाले पायलटों को और अधिक सुविधाएं मिल पाएंगी. इसके अलावा लैडिंग साइट में भी कुछ प्वाइंट पर रबड़ मैट बिछाने का निर्णय लिया गया.