कांगड़ाः जिला आरटीओ द्वारा एक बार फिर जिला भर में चलने वाली निजी और निगम की बसों को हिदायत दी गई थी कि 15 दिनों के अंदर समय सारणी जो है वह बसों के अंदर लिखवाई जाए. वहीं, 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बसों में समय सारणी नहीं लिखी गई है. वहीं अब आरटीओ कांगड़ा ने दोबारा बसों पर कार्रवाई कर बसों के चालान काटे हैं.
बता दें कि आरटीओ कार्यालय से आदेश जारी हुए थे कि जिला भर में चलने वाली बसों पर समय सारिणी लिखवाना अनिवार्य है. आरटीओ कार्यालय में लोगों की शिकायत मिल रही थी कि बसें समय से नहीं चलती है और कई बार आपसी विवाद भी हो जाता है, जिस वजह से आदेश दिया गया था कि बसों में समय सारणी लिखवाई जाए. लेकिन 15 दिनों का समय मिलने के बाद भी बसों में समय सारिणी नहीं लिखवाई, जिस पर आरटीओ कांगड़ा ने दोबारा कार्रवाई की गई है.