कांगड़ाः पटवारी परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजन किया गया.जिला के देहरा उपमंडल में पटवारी परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों को रोल नंबर नहीं मिला है, वह एसडीएम कार्यालय देहरा में अपने किसी भी पहचान पत्र के साथ संपर्क कर सकते हैं.
SDM कार्यालय देहरा से ले सकते हैं पटवारी परीक्षा का रोल नंबर, 8300 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा - एसडीएम कार्यालय देहरा में
17 नवंबर को होने वाली पटवारी की परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों को रोल नंबर नहीं मिला है, वह अपने किसी भी पहचान पत्र के साथ एसडीएम कार्यालय देहरा में संपर्क कर सकते हैं. एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने शुक्रवार को आयोजित बैठक में पटवारी परीक्षा की तैयारियों को लेकर यह निर्देश जारी किए हैं.
Roll Number of Patwari Exam
17 नवम्बर को होने वाली पटवारी परीक्षा में देहरा उपमंडल में 37 परीक्षा केंद्रों में 8300 अभ्यर्थी परीक्षा देने जा रहे हैं. एसडीएम देहरा ने परीक्षा केंद्रों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया और सबंधित कर्मचारियों को आदेश दिए कि परीक्षा में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की समस्या न आए. धनबीर ठाकुर ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को किसी कारणवश अभी तक अपना रोल नंबर प्राप्त नहीं हुआ है, वे अभ्यर्थी एसडीएम कार्यालय में आकर रोल नंबर ले सकते हैं.