हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालाजी अस्पताल में मरीजों को नहीं होगी कोई परेशानी, हॉस्पिटल इन सुविधाओं से होगा लैस - kangra latest news

ज्वालाजी अस्पताल में मरीजों को जल्द ही बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. ज्वालाजी अस्पताल में जल्द ही एसआर लैब स्थापित की जाएगी. जिसे लेकर अस्पताल प्रसाशन द्वारा प्रस्ताव पारित कर विभाग को भेज दिया गया है.

Rogi Kalyan Samiti meeting held in Jwalaji
हॉस्पिटल होगा इन सुविधाओं से लैस

By

Published : Dec 21, 2019, 10:17 AM IST

ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी में लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. ज्वालाजी अस्पताल में मरीजों को जल्द ही बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें बाहर धक्के नही खाने पड़ेंगे. ज्वालाजी अस्पताल में जल्द ही एस आर लैब स्थापित होगी, जिसे लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रस्ताव पारित कर विभाग को भेज दिया गया है.

बता दें कि शुक्रवार को ज्वालाजी के विश्राम गृह में रोगी कल्याण सिमिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्य्क्षता स्थानीय भाजपा विधायक रमेश धवाला ने की. इस दौरान एसडीएम ज्वालाजी अंकुश शर्मा सहित अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर सतिंदर वर्मा, डॉक्टर पवन भी मौजूद रहे. अस्पताल में मरीजों को और ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिल सकें, इसे लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

वीडियो रिपोर्ट

बैठक में अस्पताल के विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए 22 लाख रुपये का बजट पास किया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि अस्पताल में सिविल सप्लाई की दुकान खोली जाएगी, ताकि मरीजों को 24 घण्टे दवाइयां अस्पताल के अंदर ही उपलव्ध हो सके. इसके अलावा अस्पताल में जल्द ही गार्ड की नियुक्ति भी की जाएगी.

बैठक के दौरान अस्पताल के बाहर लगी हाईमास्क लाइट बंद रहने का मुद्दा भी खूब गर्माया. इसे लेकर बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक हाईमास्क लाइट ठीक नहीं होती तब तक यहां अस्थाई रूप से अस्पताल के इर्दगिर्द लगभग 4 सोलर लाइट लगाई जाएंगी ताकि यहां उजाला रहे और मरीजों और उनके साथ आए तमिरदारों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

  • अस्पताल के कैंपस में लगेंगे अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरें

अस्पताल में लगातार हो रही चोरियों की रोकथाम को लेकर अस्पताल के कैम्पस में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरें लगवाने का प्रावधान भी इस बजट में किया गया है. इसे लेकर निर्णय लिया गया कि अस्पताल के कैम्पस में 3 से 4 अतिरिक्त कैमरें लगाएं जाएंगे, ताकि हर सन्दिग्ध व्यक्ति पर तीसरी आंख की पैनी नजर रहे.

  • अस्पताल के बाहर लगेगा गेट, मिलेगा एक अन्य 108 एम्बुलेंस वाहन

ज्वालाजी अस्पताल में दाखिल होने के दौरान यहां गेट लगवाने सहित अस्पताल के अंदर खराब पड़े पंखों को ठीक करवाने और अस्पताल में एक और 108 एम्बुलेंस वाहन सहित कार शेड बनाने का भी निर्णय इस बैठक में लिया गया.

  • स्त्री रोग और रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर की कमी होगी दूर

40 पंचायतों को स्वास्थ्य सुविधाओं देने वाले अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ तक नहीं है, जिस कारण महिलाओं को दूर अस्पताल हमीरपुर पालमपुर या फिर टांडा मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है. रिक्त पड़े पदों का ये मुद्दा भी इस बैठक में काफी गर्माया और इसे लेकर स्थानीय विधायक धवाला ने आस्वाशन दिया कि जल्द ही अस्पताल में रिक्त पड़े पदों की नियुक्तियां की जाएंगी.

  • 100 बिस्तर वाले ज्वालाजी अस्पताल में सिर्फ 40 बेड

100 बिस्तर वाले ज्वालाजी अस्पताल में सिर्फ 40 बेड लगे हैं. जहां तक सुविधाओं की बात की जाए तो अस्पताल के अंदर बनी प्रयोगशाला में पानी तक नहीं है. जुगाड़ कर टेबलों के ऊपर रोगियों के टेस्ट की जा रहे हैं. वहीं अस्पताल में इमारत की हालत खस्ता है. इसे लेकर भी बैठक में एक बजट पास किया गया और सारे कामों को अमलीजामा पहनाने की बात स्थानीय प्रसाशन और अन्य अधिकारियों से की गई. जिसमें निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें: IPH विभाग की पाइपलाइन PWD विभाग के लिये बनी मुसीबत, पानी के तेजबहाव से सड़क हो रही बर्बाद

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details